Hardoi News: गोपामऊ नगर में अब इंडियन ऑयल का डीज़ल और पेट्रोल आसानी से उपलब्ध होगा। गोपामऊ-पिहानी रोड पर नूरजहां डिग्री कॉलेज के सामने नए पेट्रोल पंप का संचालन शुरू हो गया है। पेट्रोल पंप के संचालक फैज़ खान, पुत्र डॉ. नईम खान ने बताया कि यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिससे वाहन चालकों और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
शुक्रवार को इंडियन ऑयल के सेल्स मैनेजर की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। डॉ. नईम खान ने बताया कि किसानों के लिए यह पेट्रोल पंप अत्यंत लाभकारी रहेगा, क्योंकि गेहूं की कटाई के इस मौसम में उन्हें डीज़ल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस पहल से स्थानीय नागरिकों में हर्ष की लहर है। लोगों ने नई सुविधा के लिए प्रसन्नता व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
रिपोर्ट – सईद अहमद