लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ की इच्छा पूरी हुई, अब अयोध्या जंक्शन, अयोध्या धाम जंक्शन के रूप में जाना जाएगा। रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किए। भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक ट्वीट भी किया।
दरअसल बीते दिनों अयोध्या जंक्शन का निरीक्षण करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टेशन का नाम बदलने की इच्छा जाहिर की थी। सोशल मीडिया के जरिए सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचते ही श्रद्धालुओं को भव्य राम मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब राम नगरी अयोध्या में उमड़ेगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी शामिल होंगे।
स्टेशन को राम मंदिर मॉडल के तर्ज पर बनाया गया है। करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के तौर पर विकसित किया गया। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं। लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं। साथ ही सुरक्षा के कई बड़ें इंतेजाम किए गए हैं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाकर 6 कर दी गई है।