बलिया: कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में ‘जायसवाल बेस्ट कटेंन मर्चेंट’ नामक कपड़े की दुकान में रविवार को अचानक आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई।
बताया जा रहा है कि आग दुकान के पिछले हिस्से में लगी, जहां लाखों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका है। दुकान के ऊपर ही मकान में मालिक का परिवार रहता है। घटना के समय सभी परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन घटना की जांच में जुट गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।