अमेठी: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण खेत में फैले रिफाइंड तेल को बाल्टी, ड्रम, प्लास्टिक के डिब्बों आदि में भर रहे हैं. लोग कीचड़ से भी रिफाइंड तेल छान–छानकर बर्तनों में भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए। वीडियो अमेठी जिले का बताया जा रहा है, जहां कमरौली कोतवाली के नेशनल हाइवे के कठौरा के पास सुल्तानपुर से लखनऊ जा रहा रिफाइंड तेल से लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया.
टैंकर के पलटने से रिफाइंड तेल खेतों में फैल गया. जिसके बाद ग्रामीणों में इस तेल को लूटने की होड़ मच गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को रोककर टैंकर को सीधा करने में जुट गई। घटना को लेकर कमरौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि घायल ड्राइवर को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ ग्रामीण तेल को बर्तनों में भरने लगे थे जिन्हें मौके से हटा दिया गया है. यातायात सामान्य है