हरदोई: जनपद में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेन्ट आफ काप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी/प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को विकास खण्ड बिलग्राम एवं विकास खण्ड माधौगंज में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आशीष कुमार सिंह ‘आशू’ विधायक, बिलग्राम-मल्लावा द्वारा गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अनेकों योजनायें चलायी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष छः हजार रूपये सीधे खाते में भेजने का काम किया है। इसके अलावा किसानों को यह भी बताया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत 60 प्रतिशत अनुदान पर अपने खेत पर सोलर पम्प लगाकर सुनिश्चित सिंचाई की व्यवस्था एवं बिजली की बचत कर सकते है।
उन्होने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा अन्न फसलों की महत्ता को समझते हुए देश और प्रदेश में अन्न फसलों की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आय एवं लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित करने के लिए कदम उठाया। उन्होंने किसानों से अपील की, कि फसल अवशेष/पराली कदापि न जलाये फसल अवशेष/पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। अपने खेत के फसल अवशेष/पराली को नजदीकी गौशालाओं में दान देकर वहाँ से अपने खेत के लिए उपयोगी गोबर की खाद प्राप्त करें।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विकास खण्ड बिलग्राम में कृषक शशिकान्त सुनील कुमार, इन्द्रेश कुमार, अजीत सिंह, राजन, तेजराम, सुधीर कुमार सिंह, इन्साफ, रविकुमार जयप्रकाश एवं बृजकिशोर मिश्रा को निःशुल्क तोरिया मिनकिट बीज एवं कुम्भकर्ण पुत्र लेखराज एवं अशोक कुमार पुत्र गंगाराम को पावर स्प्रेयर मशीन वितरित की गयी। इसके अलावा कृषक यदुनाथ एवं श्रीमती प्रतिभा वर्मा को 3 एच. पी. के सोलर पम्प के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। विकास खण्ड माधौगंज में जगदीश, रामचन्द्र, रंजीत कुमार, विमलेश, रामबक्श, विपिन कुमार, कमलेश, संजय कुमार एवं कमलेश को निःशुल्क तोरिया मिनकिट बीज एवं कृषक कमलेश कुमार पुत्र रामचन्द्र एवं जगदीश पुत्र परसादी को पावर स्प्रेयर मशीन वितरित की गयी।
इसके अलावा कृषक रंजीत कुमार को एच.पी., नारेन्द्र कुमार को एच. पी. एवं रोहित कुमार पुत्र अम्बिका प्रसाद को 10 एच. पी. के सोलर पम्प के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अनिल राठौर नगर पालिका अध्यक्ष, बिलग्राम द्वारा किसानों को विभिन्न विभागों में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख माधौगंज के प्रतिनिधि रमेश वर्मा जी द्वारा किसानों से अपील की कि किसान भाई फसल अवशेष/ पराली को बिल्कुल भी न जलाये अपनी खेती की मिट्टी की जांच कराये तथा कम से कम उवर्रकों का प्रयोग करें।
नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक, हरदोई द्वारा किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के बारे बताया तथा सभी किसानों से आग्रह किया कि सभी किसान भाई अपनी ईकेवाईसी अवश्य कराये जिससे उन्हें सूचारूप से पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त होता रहे।उन्होंने किसानों को श्री अन्न (मिलेट्स) की फसलों की जानकारी दी तथा बताया कि श्री अन्न की फसलों की खेती मृदा एवं मानव के स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। इसकी खेती में सिंचाई एवं उवर्रक की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।
उन्होने किसानों को बताया कि किसान भाई कृषि कार्य को सुलभ बनाने हेतु किसान भाई 50 से 80 प्रतिशत अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए निदेशालय द्वारा समाचार पत्रों में आवेदन तिथि प्रकाशित की जायेगी। किसान भाई निर्धारित तिथि में किसी भी जनदीकी जनसेवा केन्द्र पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। पहले आओ पहले पाओं के आधार पर सत्यापन उपरान्त कृषि अनुदान की धनराशि किसान के सीधे बैंक खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से स्थानान्तरित की जायेगी। डा० निधि राठौर, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय, हरदोई द्वारा किसान भाइयों को भूमि संरक्षण एवं खेत तालाब की योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी।
पशुचिकित्साधिकारी बिलग्राम एवं माधौगंज द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं एवं पशुपालन की जानकारी दी। डा० त्रिलोकी सिंह, वैज्ञानिक, के०वी०के० हरदोई द्वारा किसान भाइयों को दलहनी, तिलहनी एवं धान फसलों से सम्बन्धित कीट एवं रोग नियंत्रण एवं आगामी रबी सीजन में उगाई जाने वाली फसलों के लिए खेत की तैयारी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा खरीफ फसलों में कीट रोग से बाचव करने सम्बन्धी तकनीकी जानकारी दी।
विनीत कुमार, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर द्वारा किसानों को बताया कि किसान भाई अपनी फसलों की लाइन से बुवाई एवं रोपाई करे तथा सन्तुलित मात्रा में उवर्रक का प्रयोग करें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह अपने खेतो में फसल अवशेष (पराली) को न जलाये बल्कि फसल अवशेष/पराली को नजदीकी गौशालाओं में पराली दो खाद लो योजनान्तर्गत अपनी पराली को देकर गोबर की खाद प्राप्त करे।
उपरोक्त दोनो कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, हरदोई उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, भूमि संरक्षण अधिकारी, पशुचिकित्साधिकारी बिलग्राम एवं माधौगंज, खण्ड विकास अधिकारी, बिलग्राम एवं माधौगंज, वैज्ञानिक, के०वी०के० हरदोई, प्रभारी बीज भण्डार, बिलग्राम एवं माधौगंज, प्रभात कुमार व० प्रा० सहा0 ग्रुप-ए सलाहकार, रा० खा० सु० मि०, हरदोई एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।