यूपी के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन का मंगलवार (26 अगस्त) को जन्मदिन था। लखनऊ के होटल ताज में सपा सांसद इकरा हसन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा हुआ। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इकरा हसन के साथ केक काटा और उन्हें शगुन के तौर पर ₹100 का नोट भेंट किया। मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, बीते दिन ‘इंडिया’ गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी लखनऊ पहुंचे थे। इस मौके पर ताज होटल में समाजवादी पार्टी के नेताओं का जमावड़ा हुआ। इस दौरान जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई सांसद मौजूद थे।