पाली/हरदोई: थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के पास रोडवेज बस और प्राइवेट बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बसों के परखच्चे उड़ गए। दोनों बसों के चालकों को गंभीर अवस्था में शाहाबाद सीएचसी भेजा गया जिसमें एक चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह को रोडवेज बस (चालक राजीव कुमार) पाली से शाहाबाद की तरफ जा रही थी तभी पाली थाना क्षेत्र में गोपालपुर गांव के पास सामने से आ रही डबल डेकर प्राइवेट बस से रोडवेज बस की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दोंनो बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं। गाड़ी में फंसे रोडवेज बस चालक राजीव कुमार को किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और इसी तरह डबल डेकर प्राइवेट बस के चालक को भी बाहर निकाला गया।
आनन फानन में दोनों चालकों समेत अन्य घायल सवारियों को अस्पताल भेजा गया। इस संबध पाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि डबल डेकर प्राइवेट बस के चालक की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस ने किसी तरह भीड़ को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया है।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव