शाहाबाद/हरदोई । छुट्टा गोवंशों से तंग आकर भारतीय किसान यूनियन अखंड भारत के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने तहसील मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह की अगुवाई में दस सूत्रीय एक ज्ञापन तहसीलदार नरेंद्र यादव को सौंपा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो सारे किसान सड़कों पर उतर आएंगे।
भारतीय किसान यूनियन अखंड भारत के बैनर तले बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान गोवंशों से पीड़ित होकर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। सैकड़ो की संख्या में पहुंचे किसानों को आंदोलित होते देखकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। किसान नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह का कहना था की छुट्टा गोवंशों से किसान परेशान हैं। सरकार गौशालाओं में गोवंशों को बंद करने की बात कह रही है लेकिन किसानों को पूरी पूरी रात सर्दी में जाग कर अपनी फसलों को बचाना पड़ रहा है । उसके बाद भी किसान फसलों को नहीं बचा पा रहे हैं ।
![]() |
| फोटो- तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते किसान |
किसान यूनियन की मुख्य समस्या छुट्टा गोवंश रही। इसके अतिरिक्त ग्राम चठिया में सियाराम पुत्र बुद्धि की जमीन को कब्जा मुक्त करने, चठिया के पंचायत घर बनाए गए बारात घर को पुनः बारात घर बनाया जाने, पिहानी आईटीआई में छात्र-छात्राओं के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है, छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए सहित 10 मांगे दर्शाई गई है।
साथ ही अल्टीमेटम भी दिया गया है कि अगर जल्द ही मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो किसान सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सभी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार नरेंद्र यादव को किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला महासचिव पवन कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर
