Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यहां बारिश की वजह से राजकीय मेडिकल कॉलेज में घुटनों तक पानी भर गया। बाढ़ के पानी से बाहर निकलने के लिए प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार स्ट्रेचर पर बैठ गए और सरकारी कर्मचारियों से उसे खींचने के लिए कहा। इस दौरान पहचान छिपाने के लिए उन्होंने अपना मुंह भी तौलियां से ढक लिया।
अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, यूपी के 16 जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालत हैं। शाहजहांपुर भी उनसे से एक है। यहां गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर पहुंच चुका है। नेशनल हाईवे पर 3 फीट तो मेडिकल कॉलेज में 5 फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है।
स्ट्रेचर पर बैठकर बाढ़ से बाहर निकले प्रिंसिपल
This is a medical college in Uttar Pradesh’s Shahjahanpur. And the man being lifted on the stretcher is no patient, but the principal, who asked staffers to ferry him to avoid being drenched.#UttarPradesh pic.twitter.com/CNBzkji5G9
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 13, 2024