हरदोई: गोपामऊ कस्बे के मोहल्ला कन्नौजी पूर्वी के एक परिवार के साथ हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मोहल्ला कन्नौजी पूर्वी निवासी हनीफ (40 वर्ष) पुत्र मद्धन्ने मोटरसाइकिल से बहन के घर मिट्टी की रस्म में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ पत्नी सुहाना व छोटी पुत्री आयशा भी बाइक पर सवार थी। पिहानी जेबी गंज रोड महुआहार, तेज रफ्तार से आ रही मारुति वैन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को सूचित किया।
![]() |
मृतक हनीफ, उनकी पत्नी सुहाना व छोटी पुत्री आयशा |
हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं घटना से पूरे कस्बे में गम का माहौल है। पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मारुति वैन का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। मोहल्ले वालों की माने तो हनीफ घर से यह कहकर निकले कि मिट्टी में शामिल होने के बाद शाम तक घर वापस आ जाएंगे। छोटे लड़के हुजैफा ने रोते हुए बताया कि अब ने कहा था कि तुम यही घर में रहो हम और तुम्हारी अम्मी शाम को वापस आ जाएंगे। लेकिन कुछ और ही मंजूर था। हनीफ के तीन पुत्र और दो पुत्रियां है। जिसमें एक पुत्री घटना में मौत हो गई है।
अब कैसे होगी बच्चो की परवरिश हादसे में माता पिता दोनों की हुई मौत। कहते है जिसका कोई नहीं होता उसका ईश्वर होता है लेकिन छोटे मासूम बच्चों के लिए माता पिता में से एक का होना बहुत जरूरी होता है। बहरहाल उपर वाला जो करता है इंसान की उसके आगे नहीं चलती है। इस हादसे को लेकर हर कोई सदमे में है।
रिपोर्ट- सईद अहमद