लखनऊ: यूपी में एक बार फिर ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है। योगी सरकार ने पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। बलिया, बदायूं, बुलंदशहर और मिर्जापुर में नगर मजिस्ट्रेट रहे अफसरों का तबादला कर दिया गया है। योगी सरकार ने जालौन के एसडीएम रहे सुरेश कुमार पाल को नगर मजिस्ट्रेट बदायूं, लखनऊ विकास प्राधिकरण के नजूल अधिकारी संजय कुमार सिंह को नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर, मिर्जापुर एसडीएम आसाराम वर्मा को नगर मजिस्ट्रेट बलिया, एसडीएम लखीमपुर खीरी रहे विनीत कुमार उपाध्याय को मिर्जापुर का नगर मिजस्ट्रेट बनाया गया है।
यूपी के 20 पीसीएस अफसरों को आईएएस बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। 31 जनवरी को आईएएस बनाने के लिए विभागीय कमेटी की बैठक में मुहर भी लग जाएगी। हालांकि संघ लोक सेवा आयोग ने नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी है। बतादें कि वर्ष 2024 के 12 और वर्ष 2025 के आठ रिक्तियों के लिए डीपीसी होगी। यह पहला मौका है जब एक साथ दो चयन वर्ष के लिए डीपीसी हो रही है। अभी तक केवल एक ही चयन वर्ष के लिए पदोन्नतियां होती रहीं हैं।संघ लोक सेवा आयोग से अनुमति मिलने के बाद नियुक्ति विभाग ने पदोन्नति के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।