बरेली: भोजीपुरा में एक साइबर ठग ने शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर एक बैंक के मैनेजर से 28,591 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पर भोजीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामलीला ग्राउंड सिद्धार्थ नगर बरेली निवासी अभिषेक अग्रवाल बैंक आफ बड़ौदा शाखा भोजीपुरा में प्रबंधक हैं। उनके पास 28 नवंबर को एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से काल आई।
काल करने वाले ने शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए कहा और मुनाफे का लालच दिया। अभिषेक अग्रवाल ने दो बार में 28591 रुपये भेज दिए। इसके बाद जब उन्होंने ठग के नम्बर पर काल की तो मोबाइल नम्बर बंद जा रहा था, तभी उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने आनलाइन शिकायत दर्ज कराई लेकिन फिर भी पैसा वापस नहीं आया। पीड़ित ने भोजीपुरा थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपराध निरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।