देवरिया:- गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर कस्बे के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें अनुबंधित बस और टैंकर के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 30 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने आगे चल रहे टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे टैंकर में मौजूद तेल का रिसाव शुरू हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया।
गंभीर रूप से घायल लोगों को कई एंबुलेंस की मदद से तत्काल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।