मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना इलाके में बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) अखिलेश कुमार सरोज को रिश्वतखोरी के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता-द्वितीय संजय शर्मा ने यह कार्रवाई की है। जेई पर ग्रीन हॉस्पिटल से 11000 रुपए की विद्युत लाइन के स्टीमेट के लिए 40000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। मामले में हस्तक्षेप करते हुए रालोद विधायक राजपाल बालियान ने शिकायत की थी, जिसके बाद रिश्वत की रकम वापस कराई गई।
इससे नाराज़ जेई ने स्टीमेट की रकम को 49 हज़ार से बढ़ाकर एक लाख 32 हज़ार रुपये कर दिया। अधिशाषी अभियंता की जांच में जेई के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके अलावा जौला और आसपास के गांवों से भी जेई पर रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थीं। जेई अखिलेश सरोज पर सिर्फ रिश्वतखोरी ही नहीं, बल्कि बकाया बिलों की कम रिकवरी और बिजली चोरी पकड़ने में नाकाम रहने का भी आरोप है।