हरदोई: यह तस्वीरें उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की हैं जहाँ सरकारी गौशालाएं क़ब्रशाला में तब्दील हो चुकी हैं। यहाँ भूँख और इलाज से तड़प तड़प कर गायों की मौत हो रही है, उन्हें गौशाला में घुसकर कुत्ते नोच रहे हैं। पर अफ़सोस कि मृत गायों को दो गज जमीन तक मयस्सर नहीं हो पा रही है।
तस्वीरें सुरसा ब्लॉक के तुरतीपुर गांव की हैं। जहाँ ग्राम पंचायत द्वारा गौ आश्रय स्थल बनाया गया है। कागजों पर तो यहाँ सैकड़ों गाएं जीवित हैं और हरा भरा चारा खा रही हैं, पर धरातल पर तस्वीर कुछ अलग है। यहाँ गायों को खाने के लिए चारा नहीं है, और बीमार गायों के लिए इलाज नहीं है। जिस कारण आए दिन गौशाला में गायों की तड़प तड़प कर मौत हो रही है। इसी तरहँ का नजारा कुछ दिन पूर्व इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत म्योनी के गौ आश्रय स्थल निबाहरा में देखने को मिला था।
वैसे तो गोवंशो को सुरक्षित करने के लिए सरकार करोड़ों का बजट दे रही है। पर इस बजट पर किसी की नजर ना पड़े इस कारण गौशालाओं पर ग्रामीणों के प्रवेश पर ही पाबंदी है। पर बीते कल कुछ गायों को गौशाला लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरतीपुर की गौशाला का वीभत्स नजारा देखा तो दंग रह गए। यहाँ एक या दो नहीं बल्कि दर्जनों गाएं मृत अवस्था में पड़ी थीं, जिन्हे गौशाला के अंदर ही कई दिनों से कुत्ते नोच रहे थे। इन बेजुबानों के लिए न चारा था और न ही इलाज। जब ग्राम प्रधान से शिकायत की गयी तो प्रधान ने ग्रामीणों के साथ ही अभद्रता शुरू कर दी और फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी देने लगा।