हरदोई: हरियावां थाना क्षेत्र के हिंगुआपुर गांव निवासी 25 वर्षीय हरीराम पुत्र छोटे ने गांव से बाहर अपने बाग में आम के पेड़ से रस्सी का फंदा बना कर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मां ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरीराम व उसकी पत्नी के बीच कहा सुनी के बाद बहू ने डायल 112 को बुलाया था। पुलिस ने बेटे की बुरी तरह पिटाई की, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या की।

युवक शनिवार शाम घर आकर खाना खाने के बाद सोने चला गया, किंतु रविवार सुबह घर में नहीं था। गांव के कुछ लोगों ने युवक को आम के पेड़ से लटका देख परिजनों को सूचना दी। पुलिस फोर्स के साथ हरियावां थानाध्यक्ष ने शव कब्जे में ले लिया। हरियावां थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया युवक घरेलू कलह से परेशान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।