मिर्जापुर: अदलहाट और अहरौरा थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने ओवरलोड और बिना परमिट दौड़ रहे ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई की। एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में खनिज, परिवहन, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर 108 ट्रकों को सीज किया गया।
सीज किए गए ट्रकों को अदलहाट और अहरौरा थाने में पुलिस की निगरानी में रखा गया था। लेकिन दबंग ट्रक मालिकों ने पुलिस की निगरानी के बावजूद 17 ट्रकों को भगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज की और 4 ट्रकों को बरामद कर लिया। शेष 13 ट्रकों और उनके मालिकों की तलाश जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि फरार हुए ट्रकों के मालिकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। खान अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सीज किए गए प्रत्येक ट्रक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जिससे कुल 54 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।