लखनऊ: बुधवार को उत्तर प्रदेश सचिवालय, लखनऊ में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, फॉल सीलिंग का काम चल रहा था, उसी दौरान एक केबल में आग लग गई। सचिवालय में मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया।
विधानभवन सचिवालय में भूतल पर स्थित होम्योपैथिक डिस्पेंसरी में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। धुआं निकलने लगा। विधानभवन की फायर यूनिट ने अंदर मौजूद लोगों को आनन फानन बाहर निकाला। इसके बाद फायर एक्सटिंगुइशर से आग पर काबू पा लिया। यूनिट के जवानों ने दमकल को भी सुरक्षा की दृष्टि से सूचना दे दी।
एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत दमकल लेकर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि विधान भवन की फायर यूनिट ने ही एस्टिंगुशर की मदद से आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ। जहां शार्ट सर्किट हुआ था वहां की फॉल सीलिंग भी हटाई गई थी। इसके बाद कर्मचारियों को वहां अग्नि सुरक्षा के संबंधित जानकारी एफएसओ ने दी। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। सचिवालय में सुरक्षा बढ़ाने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की बात भी अधिकारियों द्वारा कही गई।