नोएडा: शहर में आई तेज़ धूलभरी आंधी ने शनिवार को भारी तबाही मचाई। सेक्टर 151 स्थित Jaypee Aman सोसायटी के बाहर बना Safal Store आंधी में ताश के पत्तों की तरह उड़ गया।
चश्मदीदों के अनुसार, आंधी के दौरान इतनी तेज़ हवाएं चलीं कि स्टोर की पूरी संरचना उड़कर बिखर गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्टोर को भारी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आंधी के समय वहां लोग मौजूद होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, प्रशासन स्थिति का जायजा ले रहा है।