प्रयागराज में 20 हजार की रिश्वत लेता हुआ अरेस्ट हुआ PWD का कैशियर अनंत मोहन, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रंगे हाथ, बिल पास कराने के लिए मांगी थी 20 हजार की रिश्वत.
कैशियर ने फर्म सर्वश्री इंटरप्राइजेजर का बिल रोका था, कैशियर ने बिल पास कराने के लिए रिश्वत मांगी थी। अधिवक्ता दीपक पाण्डेय की शिकायत पर कार्रवाई, जॉर्जटाउन थाना पुलिस कैशियर को गिरफ्तार किया