Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी। तो वहीं यूपी और उत्तराखंड के नेताओं ने भी दोनों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें। उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।
सीएम योगी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रदेश वासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ की शुभकामनाएं। आइए, इस पुनीत अवसर पर सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर ‘रामराज्य’ की संकल्पना के साथ देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर रहने हेतु संकल्पित हों.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे पहले थे. इन्हें अपनाने से पूरे विश्व में शान्ति और सद्भाव स्थापित होगा, जिसकी आज बहुत आवश्यकता है. उनकी शिक्षा का अनुसरण ही गांधी जी के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”
सीएम ने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर की आराधना के समान है. इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता अपनाने की शिक्षा दी. वर्तमान सरकार, गांधी जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है. इन प्रयासों के परिणामस्वरूप सम्पूर्ण प्रदेश में स्वच्छता के व्यापक प्रसार में उल्लेखनीय सफलता मिली है.
सीएम ने लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए लिखा, “शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान, ‘जय जवान-जय किसान’ के उद्घोष से सुरक्षा-समृद्धि के दो प्रमुख घटकों को सशक्त करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक पाथेय है.”
केशव प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है. त्याग व तपस्या के प्रेरणास्त्रोत, संसार को सत्य, अहिंसा और स्वच्छता हेतु प्रेरित करके विश्व को शान्ति का मार्ग दिखाने वाले, महान नेता, त्याग एवं तपस्या की प्रतिमूर्ति, दुनिया को अहिंसा और स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, “जय जवान, जय किसान के उद्घोष से संपूर्ण देश को जागृत करने वाले, सामाजिक समरसता के अग्रदूत, सरल-सादगीपूर्ण जीवन शैली व दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए प्रसिद्ध एवं कर्तव्य निष्ठा की प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।”
अखिलेश यादव ने किया याद
पूर्व सीएम और सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर एक बार फिर से सत्य, अहिंसा और सादगी का संकल्प दोहराना है और देश को घृणा-वैमनस्य के वातावरण से स्वतंत्र कराने के लिए ‘नये स्वतंत्रता आंदोलन’ को सफल बनाना है.”
यह भी पढ़ें:भारत के दूसरे प्रधानमंत्री Lal Bahadur Shastri के जन्मदिवस पर जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से
Gandhi Jayanti: उत्तराखंड के सीएम ने दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, “सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर कोटिशः नमन. बापू के महान विचार आज भी शाश्वत और प्रासंगिक है।”
सीएम ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए लिखा, “जय जवान जय किसान के प्रणेता, सादगी और सदाचार के प्रतीक, भारत रत्न से अलंकृत पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत्-शत् नमन. सादा जीवन-उच्च विचार को चरितार्थ करता आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।“