हरदोई: आज पूर्वाह्न 11.00 बजे मुख्यमंत्री के कर-कमलों से लोकभवन, लखनऊ में वर्ष 2024 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किये जाने का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जनपद में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के नेतृत्व में स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट, हरदोई में उ०प्र० की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 06 बालक एवं 05 बालिकाओं सहित कुल 11 मेधावी विद्यार्थियों को एक लाख रू0 की धनराशि, 01 प्रशस्ति पत्र, 01 टैबलेट, 01 मेडल तथा जनपद स्तर की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 11 बालकों एवं 03 बालिकाओं सहित कुल 14 मेधावी विद्यार्थियों को इक्कीस हजार रू० की धनराशि, 01 प्रशस्ति पत्र, 01 टैबलेट, 01 मेडल देकर सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में रजनी तिवारी, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा, उ०प्र०, शासन मुख्य अतिथि द्वारा सभी मेधावी विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी तरह लगन से पढ़ाई करने और मेहनत करने आगे बढने के लिए आशीर्वाद व उनके अभिभावकों को भी शुभकामनांए दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रेमावती जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी सम्मानित मेधावी विद्यार्थियों को जनपद का नाम रोशन करने की बधाई एवं अपने लक्ष्य को साकार करने के लिए आने वाले समय में और अधिक मेहनत करने के साथ देश, राज्य व जनपद का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन आदरणीय मुख्य विकास अधिकारी, हरदाई के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यगण आदि मौजूद रहे। सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा प्रदेश की टॉप 10 सूची में एवं जनपद की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले समस्त मेधावी परीक्षार्थियों को एवं उनके अभिभावकों तथा विद्यालय प्रधानाचार्याे/शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।