Hardoi News: पाली/हरदोई: थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को देर रात पाली रूपापुर मार्ग पर भाहपुर गाँव के पास कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी, हादसे में लगभग एक दर्जन से अधिक कांवड़िये घायल हो गये।
फर्रुखाबाद में पांचाल घाट गंगा नदी से जल लेने के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर लगभग 50 कांवड़िये सवार थे। ट्रैक्टर ट्राली के पलटने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को निकाला। घायलों में इलाज के लिए लखनऊ जा रहे एक कांवड़िये की रास्ते में ही मौत हो गयी,वहीं दो की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ेपुर से लगभग 50 कांवड़िये ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा फर्रुखाबाद स्थित पाँचाल घाट से जल भरने जा रहे थे, जैसे ही टैक्टर ट्रॉली पाली थाना क्षेत्र के ग्राम भाहपुर के समीप पहुंची तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उसमें सवार पंकज, मुनेंद्र, सौरभ, अभिषेक, सोनू, अनु, सुनील, अतुल, अनु व राजकुमार घायल हो गये।
प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी शाहाबाद उपचार के लिए भेज दिया गया, जिसमें इलाज के लिए लखनऊ जा रहे पंकज (30) पुत्र प्रतिपाल की मौत हो गयी, वहीं मुनेंद्र (14) पुत्र सुरजीत व सौरभ (25)पुत्र राजेश की हालत नाज़ुक बनी हुयी है। दोनों घायलों का बरेली में उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट -जनार्दन श्रीवास्तव