हरदोई: बालिकाओं को कैसे अपनी सुचिता सुरक्षा निर्धारित की जाये इसके लिए सोमवार को विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। इछनापुर स्थित श्री लालता प्रसाद श्रीधर विद्यापीठ इण्टर कॉलेज में महिला सुरक्षा कार्यक्रम में बालिकाओं को कैसे अपनी सुरक्षा की जा सके।
इस हेतु महिला कल्याण विभाग से आयीं प्रियंका पांडेय जी ने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बचाव के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि जब कभी आप अकेले हो और कुछ न हो तो कैसे पेन, सेफ्टी पिन, कंघी या कड़े को ही हथियार बना लो और कस कर सामने से वार करें और जितना तेज आप चिल्ला सकती हैं अपने बचाव में चिल्लाएं।
इसी कड़ी में जिला पशु चिकित्साधिकारी के यहाँ से पधारे शेषमणि ने छात्रों को बताया कि जितनी सुरक्षा महिलाओं का काम है उससे अधिक जिम्मेदारी बालकों और पुरुषों की भी है कि वह महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। वहीं सुरसा पशु चिकित्साधिकारी डॉ शालिनी पांडेय ने बालिकाओं को कैसे 1090 का प्रयोग किया जाए और बालिकाओं का हो रहे शोषण से बचाया जा सके बेहतर ढंग से बताया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय भाजपा समर्थन मंच जिलाध्यक्ष कृष्ण गोपाल अवस्थी, वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष श्रवण दीक्षित, कुलदीप शर्मा, मनोज ने बच्चों की सुरक्षा सुचिता के बारे बच्चों से रूबरू हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विशंभर नाथ मिश्र ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रधानाचार्य नृपेन्द्र नाथ मिश्र ने आये हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय परिवार से बैकुंठ नारायण, देवेंद्र नाथ पांडेय, पुत्तीलाल वर्मा, आकाश चंद्र, अविनाश चंद्र, रामकुमार, बृजेश, कन्हैया, विपिन, आशा में रेनू त्रिवेदी, ओमशांति आदि लोग उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव