पाली/हरदोई: पाली थाना पुलिस ने एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है,युवक पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले जाने के आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध संख्या 409/23 धारा 363/366 भादवि के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उक्त मुकदमा से संबंधित अभियुक्त चंदन पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम सहजनपुर थाना पाली को थाना क्षेत्र के सरसई बार्डर से रविवार को शाम 6 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय ने बताया कि पीड़िता कु0 रीति को बरामद कर आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। उक्त मुकदमा से संबंधित को पाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव