Hardoi Accident: हरदोई में कोतवाली संडीला इलाके के ककराली गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद उसको रौंदते हुए फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि कोतवाली संडीला के ककराली निवासी सियाराम पुत्र रामबीर किसी जरूरी काम से घर से जाने के लिए निकले थे। रोड पर आने के बाद पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मारी और फिर रौंदता हुआ फरार हो गया। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सियाराम को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।