सोनभद्र: अगर कोई छात्र परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहा है और गरीबी के चलते उसे उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई हो रही है तो ऐसे छात्र को सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए। इससे उनकी पढ़ाई पैसों की वजह से नहीं रुकेगी। पैसे के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सहयोग भी मिलेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पांडेय ने बताया की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का उद्देश्य यह होता है की इस परीक्षा में कक्षा आठवीं के छात्र द्वारा फार्म भरा जाता है। यदि वह परीक्षा पास कर लेता है तो जनपद में निर्धारित सीटें होती हैं। सोनभद्र में जनपद की 255 सीट हैं. यदि बच्चा सेलेक्ट होता है तो निश्चित मात्रा में छात्रवृति मिलती है जिसका लाभ उसे 12th तक की पढ़ाई तक मिलता है। इस फार्म को भरने की पहली योग्यता यह है कि स्टूडेंट परिषदीय विद्यालय में अध्ययन करने वाला हो।
Ive read several just right stuff here Certainly price bookmarking for revisiting I wonder how a lot effort you place to create this kind of great informative website