गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर ने अपने नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रमुख कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। यह जाकनारी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी, जहां D.Pharma, B.Pharma, MS इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, BCA इन मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस और BCA इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे नए कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
अब अभ्यर्थी 5 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि पहले इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी। एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि D.Pharma की 66 सीटों के लिए अब तक 416 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि B.Pharma के लिए 454 आवेदन दर्ज किए गए हैं। MS इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की 33 सीटों के लिए 38 और BCA इन मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस व BCA इन इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए कुल 220 आवेदन आए हैं।