लखनऊ: चिनहट इलाके में एक किशोरी ने 15 साल की लड़की से शादी का झांसा देकर रेप किया। आरोपी किशोर पीड़िता के घर पर किराये पर रहता था। किशोर ने मकान खाली करने पर पीड़िता ने घर में रखी दवाइयां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि पंचर की दुकान पर काम करने वाला आरोपी घर की दूसरी मंजिल पर अपनी मां के साथ किराए पर रहता था। उनके और पति के काम पर जाने के बाद बेटी को अपने जाल में फंसा कर रेप किया। उसके बाद शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने लगा।
यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि उसके बाद अचानक आठ फरवरी को मां के साथ मकान खाली कर दिया। जिसके बाद बेटी ने घर पर रखीं दवाएं खा लीं। प्राथमिक उपचार के बाद घर पहुंची बेटी ने घटना के पीछे के कारणों को बताया। जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। किशोरी का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी