दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज वक्फ बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन का आयोजन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) की ओर से किया गया है, जिसमें देशभर के मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम में वक्फ संशोधन बिल और इससे जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की जा रही है। सम्मेलन में कई प्रमुख मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं, जो इस बिल के संभावित प्रभावों पर अपनी चिंता और सुझाव रख रहे हैं।
AIMPLB का कहना है कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए यह सम्मेलन बेहद जरूरी है और मुस्लिम समाज को संगठित होकर आवाज उठानी चाहिए।