Saharanpur News: सहारनपुर में एक बैंक प्रबंधक को परिवार समेत हत्या की धमकी दी गई है। थाना सदर बाजार क्षेत्र के पंत के रहने वाले मोहित कुमार पंजाब नेशनल बैंक वसूली केंद्र के प्रबंधक है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वो 15 नवंबर की शाम को परिवार के साथ बैठे थे। तभी उनके मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर से वाट्सएप कॉल आई।
अनजान व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल करके कहा, कि मेरे मकान को खाली या फिर नीलाम कराया तो छोडूंगा नहीं। तुझे और तेरे परिवार को मार डालूंगा। धमकी के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।