बाराबंकी। बाराबंकी के डिस्ट्रिक्ट जज पंकज कुमार सिंह का (60 वर्ष) का आज सुबह हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। जिला जज पंकज कुमार सिंह का 30 जून को था रिटायरमेंट।
8 जुलाई 2024 को बाराबंकी में बतौर जिला जज हुई थी तैनाती। पंकज कुमार सिंह को लेकर बताया जा रहा है कि वह स्वस्थ थे और सामान्य कामकाज कर रहे थे। अचानक कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुए और तत्काल उनकी मौत हो गई।