Shahjahanpur News: राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 /प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शुक्रवार को विकास कार्याे एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मा0 मंत्री ने विभिन्न विभागों के माध्यम से किये गये विकास कार्याे एवं विकास योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उन्होने जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी ली तथा बाढ़ से हुयी किसानों के फसलों की हानि के विषय में जाना।
प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग ,गन्ना विभाग,सहकारिता, कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, वन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सिंचाई एवं जल संसाधन, ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम, सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास), निजी लघु सिंचाई, राजकीय लघु सिंचाई, जिला उद्योग , खादी एवं ग्रामोद्योग, सड़क एवं पुल, पर्यावरण, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्रावैधिक शिक्षा प्रादेशिक विकास दल, खेलकूद, चिकित्सा, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, नगर विकास (नग० पेयजल योजना ), पिछड़ा वर्ग कल्याण, सेवायोजन, शिल्पकार प्रशिक्षण (आई०टी०आई०), समाज कल्याणदिव्यांग जन शसक्तीकरण, महिला कल्याण, पुष्टाहार सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये प्रगति के विषय में जानकारी ली।
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि बाढ़ के कारण हुयी किसानों की फसलों की हानि का शत प्रतिशत आंकलन का सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता उपलब्ध करायी जाये। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेंडिकल कैंप लगाकर आवश्यक चिकित्सा सुविधायें बाढ़ प्रभावितों कों दी जाये। कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह में भू रजस्व एवं वाणिज्य कर में लक्ष्य के सापेक्ष कम उपलब्धि होने पर रिकवरी बढ़ाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
महपौर अर्चना वर्मा द्वारा इन्द्रानगर में बिजली की समस्यां का मुद्दा उठाया गया जिस हेतु प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि महानगर, नगर पलिकाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमानुसार बिजली उपलब्ध करायी जाये। पीडब्लूडी, एनएचएआई तथा मण्डी परिषद् द्वारा सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान एनएचएआई एवं मण्डी परिषद् के अधिकारी अनुपस्थित होने पर प्रभारी मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। उन्होने पीडब्लूडी द्वारा सेतुओं के निर्माण कार्य को निधारित समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
![Shahjahanpur News](https://100newsup.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230922-WA0158.webp)
प्रभारी मंत्री ने सड़कों पर असमय निकलने वाले पशुओं के कारण लगने वाली जाम की समस्या से निपटने के लिये नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा को डेयरी संचालकों के साथ बैठक कर पशुओं के रोड पर निकलने का समय निर्धारित करने हेतु निर्देश दिये। उन्होने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को निधारित समय में पूर्ण करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अन्तर्गत समुहो को बैंक लिंकेज कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया।
प्रभारी मंत्री ने विद्यालयों में नामांकन 99 प्रतिशत होने पर सराहना कि तथा नामांकन के सापेक्ष उपस्थित 56 प्रतिशत होने पर उपस्थित बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होने उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव को निर्देशित किया कि स्वरोजगार योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्रों मिल सके यह सुनश्चित किया जाये। बैठक के दौरान उन्होने गो सरंक्षण केंद्रों, स्मार्ट सिटी परियोजना सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गयी अन्य समस्यों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्षा ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, विधायक तिलहर सलोना कुशवहा, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, सहित संबंधित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव