हरदोई: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी ईवीएम/वीवी पैट से कहा है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत मतदान कार्मिको को इवीएम/वीवी पैट का प्रशिक्षण महाराणा प्रताप राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के 17 कक्षों में कराया जायेगा।
प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक दिन 50 बी0यू0, 50 सी0यू0 तथा 50 वी0वी0 पैट प्रभारी अधिकारी कार्मिक को उपलब्ध करायें:- मंगला प्रसाद सिहं |
उन्होंने सहायक नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण हेतु ईवीएम/वीवी पैट में से 50 बी0 यू0, 50 सी0यू0 तथा 50 वी0वी0 पैट प्रभारी अधिकारी कार्मिक को प्रत्येक दिन प्रशिक्षण से पूर्व प्राप्त कराते हुए प्रशिक्षण उपरान्त सायंकाल वेयर हाउस में वापस प्राप्त कराना सुनिश्चत करेगें।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव