महाराजगंज: बीते दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय के छठवीं क्लास में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हुए थे। जवाहर नवोदय विद्यालय महाराजगंज के प्राचार्य राकेश कुमार रॉय ने बताया कि छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों के प्रवेश आवेदन के लिए 16 सितंबर तक आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी। छात्रों की सुविधा के लिए अब इस प्रवेश के आवेदन को बढ़ाकर 23 सितंबर निर्धारित कर दिया गया है।
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 जनवरी को आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद अप्रैल महीने में इसका परिणाम भी आ जाएगा। आवेदन करने वाले विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदनकर्ता का गृह जनपद का निवासी होना भी जरूरी है।
महाराजगंज जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में 80 सीटों पर छठवीं कक्षा में विद्यार्थियों का प्रवेश होना है। इन 80 सीटों में 20 शहरी और 60 ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों का प्रवेश होना है। इसके साथ ही इन सीटों में 27 प्रतिशत लड़कियों के लिए आरक्षित है। साथ ही पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ ही ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित आरक्षण भी लागू होता है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए छात्रों का प्रवेश परीक्षा जिले के निर्धारित 12 केंद्रों पर होना है। प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। निर्धारित दो घंटे में 100 नंबर के 80 प्रश्न करने होंगे जिनमें से मानसिक योग्यता के 40 प्रश्न और भाषा के 20 प्रश्न होंगे। इसके साथ ही अंकगणित के 20 प्रश्न होंगे।