हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि आबकारी नीति के तहत जनपद में वर्ष 2025-26 हेतु देशी मदिरा, भांग एवं कम्पोजिट दुकानों का ई- लाटरी के माध्यम से व्यवस्थापन की प्रक्रिया सर्व प्रथम दुकानों की ई-लाटरी के लिए पोर्टल पर आवेदकों का रजिस्ट्रेशन 14 फरवरी 2025 की सायं 04 बजे से प्रारम्भ होगा और रजिस्ट्रेशन के उपरान्त ई-लाटरी हेतु आवेदन पत्र 17 फरवरी दोपहर 12 बजे से 27 फरवरी 2025 की सायं 05 बजे तक ई-लाटरी पोर्टल exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आमंत्रित किये जायेगें।
आवेदित दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ई-लाटरी का प्रथम चरण 06 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्धारित स्थान पर किया जायेगा। उन्होने कहा है कि मदिरा एवं भांग की फुटकर बिक्री की दुकानों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से प्राप्त करने के इच्छुक एवं अर्ह आवेदक जनपद की दुकानों की सूची, अन्य आवश्यक विवरण एवं शर्ते जनपद की वेबसाइट तथा ई-लाटरी पोर्टल exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर देख सकते हैं।
जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने अवगत कराया है कि आबकारी नीति 2025- 26 के अनुपालन में जनपद में ई-लॉटरी प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने तथा आवेदकों को आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उन्होने बताया है कि कन्ट्रोल रूम में आबकारी निरीक्षक जिला जीत सिंह मो0नं0- 9454466285 व 9453063003 पर एवं जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा मो0नं0-9454465969 व 8299658365 पर चौबीस घंटे आबकारी नीति तथा व्यवस्थापन से संबंधित समस्त जानकारी इन नम्बरों पर काल करने वालों का दी जायेगी।