अलीगढ़: आज अलीगढ़ में विंड हॉर्स फाउंडेशन (WHF) द्वारा स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विंड हॉर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद वसीम और अलीगढ़ महानगर भाजपा अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वृक्षारोपण किया। वहीं इस दौरान इस अभियान में पूरी WHF की टीम जुटी हुई हैं। कार्यक्रम का आयोजन अलीगढ़ के मंज़ूर गड़ी में आयोजित किया गया। इस दौरान WHF टीम के मोहम्मद हम्माद, आबिद खान, अबूजर खान , सुभान खान, अशरफ, आदि लोग मौजूद रहे।
देशभर में आज से स्वच्छ भारत मिशन मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने देशवासियों से 1 घंटे का श्रमदान करने की अपील की है। इसी क्रम में आज एक तारीख एक घंटा श्रमदान किया जा रहा है। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की जनभागीदारी से ऐतिहासिक उत्सव का आयोजन किया है।