हरदोई – कासिमपुर थाना क्षेत्र के हरदलमऊ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 8 हो गई है। ट्रक और ऑटो की टक्कर में घायल हुए सिराज ने इलाज के दौरान हरदोई ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया।
यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। सिराज की मौत के बाद इस हादसे ने और भी दिल दहला देने वाला रूप ले लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को बरामद कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में एक अन्य घायल का अब भी इलाज चल रहा है।