Hardoi News: हरदोई युवा महोत्सव में मंगलवार 5 दिसंबर को द ओपन माइक कॉमेडी, कविता व शायरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर सुरेश कुमार अग्निहोत्री एवं विशिष्ट अतिथि समाज सेवी जोगिंदर गांधी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर निर्णायक कवि पवन प्रगीत हरदोई, व आबिद मंजर शाहाबाद ने अपनी कविताओं से युवाओं को शराबोर कर दिया और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया, उन्होंने हरदोई युवा महोत्सव के इस अनूठे मंच की जमकर प्रशंसा की। साथ ही विशेष प्रस्तुति में मदहोश बिलग्रामी, दर्पण द ओपन माइक फैसल खान, आलम रब्बानी, डॉक्टर फुजैल खान, ओम मिश्रा, अनमोल श्रीवास्तव, शोएब कमर, समीर खान मौजूद रहे।
आयोजन समिति के अंशु गुप्ता, अभय शाह, शाश्वत गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव (मनु), सुनील त्रिवेदी, स्मृति मिश्रा, पंकज, अभिषेक गुप्ता, वैभव श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, मोहित त्रिपाठी, अमित वर्मा, वैभव श्रीवास्तव, नवल किशोर, मनीष कुमार एवं संयोजक शिवाय, जाय सिंह, शिव, अमन नागर, आरव, ऋषभ, सुभाष, प्रियांशु आदि मौजूद रहे।
इसी के साथ ही मंच पर प्रतिभाग करने आए नन्हे शायर खालिक खान जिसने हरदोई युवा महोत्सव में चार चांद लगा दिए, जिसकी शायरियों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। मात्र 12 साल की उम्र के खालिक खान ने हरदोई में ही नहीं बल्कि लखनऊ में भी अपनी शायरी का जादू चला चुके हैं। इसी के साथ ही अवधि वेब सीरीज में भी खालिक खान अपना रंग जमा चुके हैं। खालिक खान जोकि मदहोश बिलग्रामी के पुत्र हैं।
मदहोश ने हरदोई युवा महोत्सव के मंच से बताया कि उन्हें शायरी करते हुए 40 साल हो चुके हैं और उन्होंने सैकड़ो मुशायरों में अपने कलाम पढ़े हैं और उनकी लिखी हुई कई किताबें प्रसारित हो चुकी हैं। इसी के साथ ही वह दूरदर्शन पर भी आमंत्रित किए जा चुके हैं। उन्होंने न्यूज़ चैनल पर भी अनेकों बार अपनी शायरी व लेख प्रस्तुत किए हैं।