हरदोई: अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने कलेक्टर परिसर में स्थित शिव मंदिर में एकत्रित होकर हरदोई बार एसोसिएशन के सम्मानित अधिवक्ता राजीव सिंह एवं अधिवक्ता साथी संदीप सिंह जी की पूज्य माता जी के आकस्मिक निधन पर आयोजित शोककसभा में महाकाल शिवलिंग के समक्ष 2 मिनट मौन रखकर पूण्य दिवंगत आत्माओं की परम शांति हेतु सामूहिक कामना महाकाल से की गई।
शोक सभा में प्रमुख रूप से संयुक्त अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव, शशि भूषण शुक्ला शोले, हरदोई बार एसोसिएशन के संयुक्त प्रशासन मंत्री जिला उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह गौर, जिला प्रवक्ता आशुतोष राठौर, प्रवक्ता राम बहोरन मिश्रा, प्रदेश सचिव शिवमोहन शुक्ला, प्रदेश संयुक्त सचिव विवेक द्विवेदी, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता संदीप अग्निहोत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हरदोई बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य मनोज श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रताप श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव मिश्रा, अधिवक्ता अनिल मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, अधिवक्ता रश्मि गुप्ता, अधिवक्ता पूजा यादव, अधिवक्ता सत्येंद्र मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रभु नारायण त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश चंद त्यागी, ऋषि नाथ, आशीष मिश्रा, देवदत्त भास्कर, शैलेंद्र वर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ो अधिवक्ता पदाधिकारी ने शोककसभा में मौजूद रहकर गहरा दुख व्यक्त किया।