वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) का आज 73 वां जन्मदिन देशभर में धूम धाम से मनाया जा रहा है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी का अनोखे तरीके से जन्मदिन का उत्सव मनाया जा रहा है।
वाराणसी में पीएम के 73 वें जन्मदिन पर 73 किलो का लड्डू का केक काटा गया, तो वही काशी में 73 मंदिरों में पीएम के जन्मदिन को लेकर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। वही बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में पीएम के लिए विशेष हवन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर और दयाशंकर मिश्र के साथ तमाम जनप्रतिनिधियों ने विशेष हवन में शामिल हुए। इसके साथ ही 73 बटुको ने पीएम के दीर्घायु के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा की पूजा कर 73 लीटर दूध से मां गंगा का अभिषेक किया।
रेत पर उकेरी PM Modi की बेहद ही आकर्षित तस्वीर
पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में सेंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन को अपनी कला से बधाई दिया। रूपेश सिंह ने पीएम मोदी की बेहद ही आकर्षित तस्वीर रेत पर उकेर पीएम मोदी को बधाई दी। रेत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लोगो को काफी आकर्षित किया। रेत पर बने पीएम मोदी के तस्वीर के साथ लोगो ने खूब सेल्फी ली।
PM Modi का दीवार पर कोयले से बनाया चित्र
वहीं अमरोहा में एक चित्रकार ने अनोखे तरीके से PM का जन्मदिन मनाया है। अमरोहा के निवासी चित्रकार जुहैब खान ने PM मोदी का दीवार पर कोयले से बेहद ही आकर्षक चित्र बनाया। चित्रकार जूहेब खान ने युग पुरुष जियो का स्लोगन देते हुए दीवार पर कोयले से चित्र बनाकर दी PM मोदी को बधाई।