वाराणसी: आदमपुर थाना क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा में गुरुवार सुबह गैस का रेगुलेटर लीक करने से आग लग गई। आग की चपेट में आकर चार महिलाओं समेत 7 लोग झुलस गए, जिसमें पांच की हालत गंभीर है। हादसा तब हुआ जब गैस पर दूध गर्म किया जा रहा था। आग लगते ही घर
.
सूचना पर लाटभैरव चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पहुंचाया, जहां उपचार जारी है। चिकित्सकों ने चार महिलाओं को गंभीर स्थिति में माना है। जानकारी पाकर एसीपी कोतवाली ईशान सोनी भी अस्पताल पहुंचे है। वहीं झुलसे लोगों के अस्पताल पहुंचने पर चीख पुकार मची है।
आदमपुरा निवासी सतोष पांडे की बेटी शिवानी की कल शादी है और घर पर मेहमानों का जुटान हुआ है।