उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), कंप्यूटर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की लास्ट डेट 01 नवंबर है। UKSSSC की ओर से कुल 751 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं।
किन पदों पर कितनी भर्तियां
जूनियर असिस्टेंट के कुल 465 पद हैं। राज्य के सिंचाई विभाग में मेट की 268 वैकेंसी है। इसी तरह विभिन्न विभागों के सुपरवाइजर 06 पद, राज्य संपत्ति विभाग के रिसेप्शनिस्ट के 05 पद, राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखंड में कम्प्यूटर सहायक सह रिसेप्शनिस्ट के 03 पद, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में डेटा एंट्री ऑपरेटर के 03 पद और आवास विभाग के हाउसिंग इंस्पेक्टर के एक पद पर भर्तियां होनी हैं।
अप्लाई के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
UKSSSC में निकली इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पद के अनुसार टाइपिंग का एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
कैसे होगा सेलेक्शन?
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में निकली भर्तियों के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद टाइपिंग टेस्ट होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के बाद फाइनल सेलेक्शन होगा। इन पदों पर सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को 21,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह तक की सैलेरी मिलेगी।