ऑनलाइन खाद्य पदार्थ मंगाने के दौरान यह जरूर चेक कर ले कि वह खाद्य पदार्थ कब तक उपभोग करने लायक है। कहीं उस वस्तु की एक्सपायरी डेट 45 दिन से कम तो नहीं है। अगर ऐसा है तो आप भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के पास इसकी शिकायत कर सकते हैं।
हाल ही में ऑनलाइन काम करने वाले सभी फूड बिजनेस आपरेटर्स (एफबीओ) को एफएसएसएआई ने यह साफ निर्देश दिया है कि वे उपभोक्ताओं को उन्हीं खाद्य पदार्थों की डिलिवरी करें जिनके उपभोग की अवधि (एक्सपायरी डेट) उस समय कम से कम 45 दिन बची हो।
FSSAI ने क्या कहा?
खाद्य सुरक्षा को लेकर एफबीओ के साथ बैठक में एफएसएसएआई ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं में उनके प्रति भरोसा पैदा होगा। एफबीओ से यह भी कहा गया कि वे आनलाइन प्लेटफार्म पर किसी खाद्य वस्तु के बारे ऐसा कोई दावा नहीं करें जो फिजिकल रूप से उस वस्तु के लेबल पर नहीं है। उन्हें लेबलिंग और डिस्प्ले नियम का सख्ती से पालन करना होगा।
एफबीओ से कहा गया कि वे अपने डिलीवरी ब्वाय को खाद्य वस्तुओं की डिलीवरी के दौरान साफ-सफाई का ध्यान रखने का पूरा प्रशिक्षण भी दे। उन्हें ग्राहकों को अपनी साफ-सफाई रेटिंग और एफएसएसएआई लाइसेंस व विक्रेता का पंजीयन जैसी जानकारी भी मुहैया करानी चाहिए।
शिकायत का अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही निपटान
उपभोक्ताओं को समय पर न्याय दिलाने और आम लोगों को शिकायत के लिए आगे आने को प्रेरित करने के उद्देश्य से उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय 24 दिसंबर को उपभोक्ता दिवस के अवसर पर ई-जागृति एप शुरू कर सकता है। इस एप पर बोलकर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। पिछले साल 24 दिसंबर को ई-जागृति पोर्टल शुरू किया गया था, लेकिन अभी यह पोर्टल संचालन में नहीं आ पाया है।
आगामी 24 दिसंबर से इस पोर्टल को पूरी तरह संचालन में लाने की भी शुरुआत हो सकती है। ई-जागृति पोर्टल के संचालन में आने पर उपभोक्ताओं को शिकायत अपने मोबाइल फोन या ईमेल आइडी से लाग-इन करके पूरी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। फीस से लेकर अन्य संबंधित दस्तावेज भी अपलोड हो जाएंगे और पोर्टल व एप पर ही उन्हें सुनवाई की जानकारी मिल जाएगी। उपभोक्ता कहीं भी रहकर अपने मामले को लगातार देख सकेगा।
सालाना 5 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज होती हैं।
इनमें से कई मामले विभिन्न कारणों से महीनों लंबित रहते हैं।
ई-जागृति पोर्टल के काम करना शुरू कर देने पर मामलों का निपटान आसान हो जाएगा। और इससे उपभोक्ता अपने अधिकार के प्रति सजग होंगे। अभी साधारण उपभोक्ता अमूमन किसी दुकानदार, कंपनी या सेवा मुहैया कराने वालों की तरफ से ठगे जाने के बावजूद भी उनकी शिकायत उपभोक्ता फोरम पर करने से परहेज करते हैं क्योंकि इसकी प्रक्रिया की जानकारी उन्हें नहीं होती है।