Uttarakhand By-election Result 2024: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीट के मतदान हुए जिनके परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे है। इस बीच नतीजों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कि उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के लखपत बुटोला 5224 मतों से विजयी रहे। उन्होंने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को हराकर ये जीत अपने नाम की है।
उत्तराखंड की दो सीटों (मंगलौर-बद्रीनाथ) पर हुए उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस ने विजय हासिल की है। कांग्रेस ने मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। उन्होंने कांटे के मुकाबले में बीजेपी को पछाड़ा। काजी निजामुद्दीन ने 422 वोटों से बीजेपी के उम्मीदवार करतार सिंह भडाना को हराया है।
अयोध्या हार चुकी भाजपा इस उपचुनाव में बद्रीनाथ सीट भी हार गई है। और बद्रीनारायण भगवान का आशीर्वाद कांग्रेस को मिला है।
यह भी पढ़ें: रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने पूर्व राज्यसभा सांसद जया प्रदा को आचार संहिता मामले में कर दिया बरी
अयोध्या (फैजाबाद) लोकसभा सीट के बाद बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी का हारना काफी बड़ी हार के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं कांग्रेस को इस सीट पर मिली जीत उनके लिए संजीवनी से कम नहीं है। 2027 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले कांग्रेस के दोनों सीटों पर जीत दर्ज करना बीजेपी के लिए झटके के तौर पर माना जा रहा है। हालांकि ये उपचुनाव थे। देखना होगा कि आने वाले चुनाव में कौन बाजी मारता है।