यूपी में आईएएस तबादले जारी है। योगी सरकार ने सोमवार को कई आईएएस अफसरों का तबादला किया है। अनुराग जैन महराजगंज के नए CDO बनाए गए हैं।
आईएएस अनिल कुमार सिंह सीडीओ लखीमपुर खीरी का तबादला सीडीओ महराजगंज किया गया था। उन्होंने अभी प्रभार नहीं संभाला है।
आईएएस अनिल सिंह को अपर निबंधक बैंकिंग सहकारिता बनाया गया है। अपर प्रबंध निदेशक यूपीएसआरटीसी प्रणता ऐश्वर्या को सीडीओ अम्बेडकरनगर बनाया गया।