Hardoi News: जिला हरदोई की आदर्श नगर पंचायत गोपामाऊ में शिव भोले कांवर समित गोपामऊ बड़ी बाजार के तत्त्वाधान में 19 वीं कांवर यात्रा आज राज घाट से गोला गोकरननाथ जाते समय बस स्टॉप गोपामऊ में शिव भक्तों के विश्राम हेतु पंडाल लगाकर जलपान एवं स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए *नौशादनदवी* युवा नेता उवैस खान अनस खान सभासद जितेन्द्र गुप्ता, सभासद नदीम सागरी, सभासद पति मो अनस, सभासद प्रतिनिधि जगदीश कटियार, शकील खान, शोएब खान, शकील अहमद, पूर्व सभासद किशन चंद्र, सोमनाथ, नफीस खान, संतोष कुमार सैनी, संतराम, विनय सिंह, सूरज अवस्थी, लालू, कटियार, सहित सैकड़ों लोग शिव भक्तों के स्वागत में उपस्थित रहे। हमारे नगर में गंगा जमुनी तहजीब आपसी सदभाव भाई चारे की मिसाल कायम है।
रिपोर्ट – सईद अहमद