मेरठ: अयोध्या धाम में रामनवमी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर मेरठ रोडवेज विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। सोहराब गेट बस स्टैंड के प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं का ध्यान रखते हुए बसों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि अभी तक पांच बस मेरठ सोहराब गेट बस स्टैंड से अयोध्या के लिए संचालित की जा रही थीं, जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 16 कर दी गई हैं, इसमें एक बस हस्तिनापुर महाभारत कालीन धरती से भी सीधे अयोध्या धाम भेजी जाएगी। इतना ही नहीं अगर यात्रियों की संख्या अधिक होगी, तो और भी बसों को लगाया जाएगा।
जानिए रूट व किराया
मेरठ से हस्तिनापुर जाने वाली बस मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी, जिसका कुल किराया 954 निर्धारित किया गया है। स्टेशन प्रभारी आसिफ अली के अनुसार जैसे ही बस में यात्रियों की संख्या 30 हो जाएगी। तुरंत बस को अयोध्या धाम के लिए भेज दिया जाएगा, जिससे कि जो भी श्रद्धालु भगवान श्री राम के इस उत्सव में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें विलंब ना हो।
साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उसको लेकर भी विशेष फोकस किया जा रहा है, जिसके लिए बस के मेंटेनेंस से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। बताते चलें कि अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला के विरजमान होने के समय भी मेरठ में अयोध्या धाम के लिए विशेष रूप से बस का संचालन किया गया था।