हरदोई: हिंदी दिवस के मौके पर शाहाबाद नगर क्षेत्र में हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की ओर से एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने अंबेडकर पार्क में वृक्षों का रोपण किया।
हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की शाखा शाहाबाद की ओर से अंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित मिश्रा एडवोकेट तथा उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के कार्यालय प्रभारी सुभाष रस्तोगी ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया।
तत्पश्चात संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर संगठन की ओर से उमैर अली खान, पंकज मिश्रा, संजीव राठौड़, राजीव शर्मा, डॉक्टर शाहिद अली, दिनेश मिश्रा, गोविंद सिंह, रामगोपाल यादव, अनिल राठौड़, अमित त्रिपाठी एवं रामप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।