Hardoi News: प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन एवं वन्यजीव प्रभाग शशिकान्त अमरेस ने अवगत कराया है कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीन रिट याचिका विजय कुमार श्रीवास्तव बनाम उ0 प्र0 राज्य में पारित अंतरिम निर्णय के क्रम में दैनिक वेतन भागी कार्मिको को न्यूनतम वेतन अनुमन्यता हेतु नीति व मानको के निर्धारण के सम्बन्ध में सूचना उच्च स्तर को प्रेषित की गयी हैं।
उन्होने कहा कि हरदोई वन प्रभाग के अन्तर्गत जो दैनिक श्रमिक उक्त सूचना में आवद्व नहीं हो सके है, उन्हें अन्तिम अवसर देते हुए सूचित किया है कि कट ऑफ डेट के 30 दिवस के भीतर अपना दावा प्रस्तुत करें और इसके बाद उक्त के सन्दर्भ में कोई क्लेम स्वीकार नही होगा।